हरिद्वार। उत्तराखंड में राजनीतिक गहमागहमी के बीच आज हरिद्वार के प्रेस क्लब में पत्रकारों से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रागनी नायक पहुंची जहां उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर कई तीखे हमले किए।
रागिनी नायक ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं कहती हूं कि यह डबल इंजन नहीं बल्कि डबल फेलियर की सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पिछले 5 साल की सरकार में उत्तराखंड की जनता ने 1 साल में तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलते हुए देखे। तो वही ना यहां किसी युवा को रोजगार मिला और ना ही किसी को नौकरी। साथी दया और हमलावर होते हुए बोली कि भाजपा अपने आप को हिंदुत्व की पार्टी बताती है लेकिन उन्होंने हरिद्वार में हुए महाकुंभ में भी घोटाले किए और हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।
तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ तो उन्होंने को कुंभ में घोटाला करवाया तो दूसरी तरफ इन्होंने हरिद्वार के युवाओं को नशा परोस पर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का काम किया है। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के यहां शराब और स्मैक पकड़ी जाती है और वह भाजपा का पदाधिकारी निकलता है। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होती।
राहुल गांधी के हरिद्वार दौरे पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हरिद्वार धर्मनगरी में पधारें और वह हर की पौड़ी पर गंगा आरती में भी शामिल हुए। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को मां गंगा ने बुलाया लेकिन वह आज तक हर की पौड़ी नहीं आए। और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यहां से ऐलान करके गए हैं कि वह 400000 युवाओं को रोजगार देंगे जो कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के बाद सबसे पहले यही काम करेगी। साथ ही वे भाजपा पर हमलावर होते हुए बोले कि कांग्रेस की सरकार में जब पेट्रोल ₹70 और गैस सिलेंडर ₹450 मिलता था तो भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करती थी। लेकिन आज भाजपा की इस डबल इंजन की सरकार में पेट्रोल ₹105 और सिलेंडर ₹950 मिल रहा है अब भाजपा इस पर जवाब क्यों नहीं देती है?