ब्रेकिंग : यति नरसिंहानंद के समर्थन में गाज़ियाबाद से सीएम कार्यालय देहरादून तक निकालेंगी पदयात्रा

Listen to this article

 

हरिद्वार। आज हरिद्वार के प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ऑल इंडिया ब्रह्म ऋषि महासंघ के महासचिव एवं यती नरसिंहानंद ट्रस्ट की महासचिव डॉक्टर उदिता त्यागी ने कहा कि आपको विदित है कि बढ़ता हुआ इस्लामिक जिहाद आने वाले कुछ ही सालों में भारतवर्ष में सनातन को लील जाएगा। यह विषय इतना गंभीर है कि लोग इस बात को लेकर अत्यंत चिंतित तो है परंतु हिंदुओं की कायरता और अकर्मण्यता की वजह से हिंदू इस बात की चर्चा तक करने से घबराते हैं।

आत्मरक्षा एवं परिवार की रक्षा का अधिकार सभी को है। विगत मास में हरिद्वार स्थित वेद निकेतन में हुई धर्म संसद की आवाज पूरे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी गूंजी तथा हिंदू समाज अपनी बहन बेटियों की रक्षा हेतु जामृत हुआ तथा हिंदुओं ने संकल्प लिया कि वह अपनी मां बहन बेटियों की रक्षा हेतु समय आने पर हथियार भी उठा लेंगे परंतु कट्टरपंथियों एवं वामपंथियों द्वारा इस बात को तोड़ मरोड़ कर मीडिया में दुष्प्रचारित करके हिंदुओं को प्रताड़ित किया गया तथा हिंदू धर्मगुरु महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद मिरी महाराज एवं जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को साजिश के तहत एवं जिहादियों को खुश करने के लिए मामूली धाराए लगाकर जेल में डाल दिया गया। जिहादियों की ताकत इतनी बढ़ चुकी है कि वो स्वामी और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की जमानत तक नहीं होने दे रहे है। जेल में स्वामी जी और त्यागी जी की सुरक्षा हमारी चिन्ता का विषय है क्योंकि जेल मे जिहादी और अपराधी मठजोड़ बहुत प्रभावी होता है। अगर जेल में स्वामी जी व त्यागी जी की हत्या हुई तो वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

इन विषम परिस्थितियों में में डॉक्टर उदिता त्यागी (महासचिव, यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन) जेल में बंद महामण्डलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरि महाराज की तरफ से आपको आवाहन करती हूं कि आप इस विषम परिस्थितियों में हमारा सहयोग कीजिए तथा इस्लामिक जिहाद खिलाफ इस लड़ाई में हमारा साथ दीजिए। स्वामी जी और त्यागी जी के साथ रहे अन्याय के विरुद्ध अपनी ओर से आवाज उठाइये ।

महामण्डलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि महाराज तो अभी जेल में बंद है परंतु आप इस लड़ाई को खत्म न होने दें। अगर यह लड़ाई कमजो पड़ी तो इसके बाद हिंदुओं की आवाज इतनी कमजोर पड़ जाएगी कि देवाधिदेव भगवान महादेव शिव भी स्वयं अवतार लेकर हिंदुओं के अस्ति को बचा नहीं पाएंगे। साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इस्लामिक जिहाद के विरुद्ध इस युद्ध में समर्थन स्वरूप में डॉ० उदिता त्यागी दिनांक 12 फरवरी 2022 जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद से हिन्दू जागरण पदयात्रा शुरू करूंगी जो कि 20 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून तक होगी।

इस अवसर पर डॉक्टर गजेंद्र त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, देवदत्त त्यागी अध्यक्ष त्यागी कल्याण समिति हरिद्वार, तरुण त्यागी संयुक्त सचिव अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, प्रवीण त्यागी, सदीप त्यागी, घनश्याम त्यागी, विवेक नागर आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!