ब्रेकिंग : कांग्रेस ब्लाक महासचिव ने थामा उजपा का दामन

Listen to this article

ऋषिकेश । ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक महासचिव देवेंद्र राणा ने अपने पद से इस्तीफा देकर अपने समर्थको के संग उजपा प्रत्याशी कनक धन्ई समर्थन दिया।

देवेंद्र ने कहा कांग्रेस में घुटन सी महसूस हो रही थी। व राष्ट्रीय दलों ने हमेशा स्थानीय जनता से छ्ल ही किया। कभी विकास के पहिये को आगे नही बढ़ाया।

इस बार जनता ने मान लिया है कि ऋषिकेश विधानसभा के लिए कनक धने ही एक सुयोग्य प्रत्याशी है। जिनके पास कुछ विकास कार्य करने का रोड मैप है। अगर जनता मौका देगी तो निश्चित ही वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

error: Content is protected !!