हरिद्वार। आम आदमी पार्टी से हरिद्वार के प्रत्याशी संजय सैनी ने आज डोर टू डोर जनसंपर्क किया। संजय सैनी आज लोहा मंडी, इंद्रा बस्ती और शिवलोक कॉलोनी के घर घर में तथा आसपास क्षेत्र की बस्तियों में भी गए।
वहां के लोगों ने बहुत प्यार दिया और पार्टी को समर्थन देने का वादा किया और एक तरफा भारी मतों से जीत का भरोसा भी दिलाया तथा दुर्गा नगर बस्ती के वासियो ने वहाँ की खराब टूटी फूटी रोड के कारण बहुत परेशान है।
इसके लिए जिम्मेदार अपने आप को ही ठहराया है क्योंकि हमने गलत पार्टी चुनी थी।