हरिद्वार । समाजवादी पार्टी की हरिद्वार विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर सरिता अग्रवाल ने आज कनखल क्षेत्र में सर्वप्रिय विहार, संदेश नगर, लाटो वाली, हजारीबाग मैं सघन जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान महिलाओं ने डॉक्टर सरिता अग्रवाल को भारी समर्थन दिया और सरिता अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी कभी भी हरिद्वार सीट पर महिला को प्रत्याशी नहीं बनाती है इसलिए हम आपके साथ हैं।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं भी बताई। लोगों ने कहा कि यहां पर इन कॉलोनियों में बिजली और सड़कों का बुरा हाल है। वृद्ध महिलाओं ने बताया कि उनकी वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं बन पाई है। समाज के सभी वर्गों ने डॉक्टर सरिता अग्रवाल को भरोसा दिलाया।
जनसंपर्क अभियान में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ राजेंद्र पाराशर, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव लव कुमार दत्ता, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पंडित श्रवण शंखधर, सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पंडित कपिल जौनसारी, युवराज सिंह,
विजय कश्यप, सचिन मिश्रा, राजन शर्मा, दीपक कुमार, सुभाष सिंह, सुषमा अग्रवाल, कनक कश्यप आदि मुख्य लोगों ने जन संपर्क कर 14 फरवरी को साइकिल के बटन पर दबाकर डॉक्टर सरिता अग्रवाल को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।