हरिद्वार। उत्तराखंड में ठंड के मौसम के बीच राजनीतिक सरगर्मियां जारी हैं। तो वहीं 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। इसी कड़ी में 25/01/20 को रोशनाबाद में न्यायधर्मसभा (NDS) पार्टी की ओर से शीला राय, संदेश शर्मा, रूपेश कुमार ने नामांकन किया।
जिसमें शीला राय ने पिरान कलियर, संदेश शर्मा भेल रानीपुर, रूपेश कुमार ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से नामांकन किया। संदेश शर्मा ने कहा कि महालोकतंत्र लागू होने पर किसी दल की नहीं बल्कि जनता ही सरकार होगी। 12 वोटिंग पावर, 12 वीटो पावर पाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में केवल और केवल डायमंड पर वोट दें। शीला राय ने कहा न्यायधर्मसभा जनता को राजकोष से निःशुल्क शिक्षा, रोजगार, सुविधा और संरक्षण सुलभ करायेगी।
जिसमें मुख्यरूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्यक जी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चन्द्रसेन शर्मा, संजीब सिकदर, निशांत, रविन्द्र, वरुण, हँसहराज आदि उपस्थित रहे।