हरिद्वार – विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौरा जारी है। आज हरिद्वार जिले के 5 बीजेपी प्रतियाशियों ने नामांकन भरा। प्रतियाशियों के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। प्रतियाशियों के नामांकन से पहले सीएम धामी ने हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर गँगा पूजा कर माँ गंगा से जीत की कामना की।
सीएम धामी के साथ गँगा पूजा में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे।
रोशनाबाद स्थित क्लेट्रेट भवन में सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार विधानसभा से बीजेपी प्रतियाशी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से बीजेपी प्रतियाशी व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, ज्वालापुर विधानसभा से प्रतियाशी सुरेश राठौर,
रानीपुर विधानसभा से प्रतियाशी आदेश चौहान, खानपुर बीजेपी प्रतियाशी रानी देवयानी के साथ नामांकन प्रक्रिया में शामिल रहे।
इस दौरान सीएम धामी ने दावा किया कि जिस तरह का जन समर्थन भाजपा को मिल रहा है उसे देखते हुए भाजपा निश्चित रूप से 60 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।
वही सभी भाजपा प्रत्याशियों ने भी अपनी अपनी जीत का दावा किया।