ब्रेकिंग : नामांकन से पहले आदेश चौहान ने किया हर की पौड़ी पर गंगा पूजन, बोले तीसरी बार बनूंगा विधायक

Listen to this article

हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो गई थी और 28 जनवरी को उत्तराखंड में आखिरी नामांकन पत्र दाखिल होंगे।

तो वहीं आज हरिद्वार के विधान सभा रानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने नामांकन दाखिल करने से पहले हर की पौड़ी पहुंचकर मां गंगा का पूजन किया और अपनी जीत की कामना के लिए मां गंगा से आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर उन्होंने हरि टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि नामांकन दाखिल करने से पहले मैं मां गंगा का आशीर्वाद लेने आया हूं और जैसे हमें 2012 और 2017 में मां गंगा का आशीर्वाद लेने के बाद जीत मिली इस बार भी ऐसा ही होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं और जीतेंगे भी राजवीर सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे तो कांग्रेस कहीं दूर दूर तक भी जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है इस अवसर पर आदेश चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी भी गंगा पूजन में शामिल हुई।

इस अवसर पर भाजपा नेता आशुतोष शर्मा भी मौजूद थे और साथ ही कार्यकर्ता और समर्थक भी साथ में मौजूद थे।

error: Content is protected !!