सतपाल ब्रह्मचारी का टिकट होने पर झूमे समर्थक, बोले जीत रहे हैं हरिद्वार

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने कल देर रात अपनी पहली सूची जारी कर दी कांग्रेस ने उत्तराखंड की 53 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए तो वही हरिद्वार में कांग्रेस ने पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी पर एक बार भरोसा फिर जताया है वह टिकट घोषित होने के बाद सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थक एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने आश्रम पहुंचना शुरू कर दिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। और देर रात ही कार्यकर्ताओं ने आश्रम के बाहर आतिशबाजी की और नारेबाजी भी की।

तो वही आज सुबह सतपाल ब्रह्मचारी ने गंगा घाट पहुंचकर मां गंगा में दुग्ध अभिषेक किया और अपने जीत की कामना की। आज सुबह से ही सतपाल ब्रह्मचारी के आश्रम राधा किशन दाम पर समर्थकों का तांता लगा रहा तो वही दिन में संत समाज ने भी सतपाल ब्रह्मचारी को आश्रम पर पहुंचकर साधुवाद दिया जिसमें महामंडलेश्वर हरी चेतनानंद, महंत ऋषि रामकृष्ण, स्वामी शिवानंद, साध्वी तृप्ता सरस्वती, साध्वी सुखजीत सरस्वती, आदि उपस्थित थे।

वीडियो तो वही टिकट घोषित होने के बाद सतपाल ब्रह्मचारी ने डैमेज कंट्रोल भी किया आज उन्होंने कनखल स्थित कैंप कार्यालय पहुंचकर मे अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा से मुलाकात की और कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट है इस अवसर पर अशोक शर्मा ने भी सतपाल ब्रह्मचारी को चुनाव में पूर्ण सहयोग देने का वादा किया और कहा कि कांग्रेस एक होगा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी।

जिसके बाद सतपाल ब्रह्मचारी फिर अपने आश्रम राधा कृष्ण धाम पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम मौजूद था। इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कार्यकर्ताओं का उपस्थित जनसमूह का आभार प्रकट करते हुए कहा या हरिद्वार वासियों का प्यार आशीर्वाद और समर्थन है जिसकी बदौलत मुझसे साधारण कार्यकर्ता को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया।

उन्होंने पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह दिन रात हरिद्वार के हितों की लड़ाई लड़ने के साथ साथ कांग्रेस की मजबूती के लिए भी प्रयास करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस 2022 में राज्य में सरकार बनाने के साथ-साथ तीर्थ नगरी हरिद्वार में भारी मतों से विजय हासिल करेगी।

इस अवसर पर युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री दीपक ज़ख्मोला कांग्रेस की पर्यवेक्षक जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंद्र, श्रमिक वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष चौहान, श्रीमती प्रमिला गौतम, नीरव साहू, तरुण व्यास,

आकाश भाटी अरविंद चंचल दीपक पांडे नितिन दिसावर, श्रीमती रचना शर्मा श्रीमती मंजू देवी, मोनिका धवन, हनी अग्रवाल नितिन यादव यदुवंशी, विवेक भूषण विकी, पार्षद अमन गर्ग, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद महावीर वशिष्ठ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष उपेंद्र कुमार महेंद्र अरोड़ा आकाश भाटी, तुषार कपिल,

बलराम गिरी कड़क, विमल शर्मा, निर्दोष मंगाई, एडवोकेट हरीश सिंगल, श्रीमती अंजू द्विवेदी, श्रीमती सरिता शर्मा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और जनसैलाब उपस्थित था।

error: Content is protected !!