पुलिस चुनाव की ड्यूटी में है तैनात, तो महिलाएं लघु उद्योग के जरिए बना रही हैं आचार

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन में एवम श्रीमती लता रावत जिलाध्यक्ष उपवा हरिद्वार की प्रेरणा एवम कुशल मार्गदर्शन में किये जा रहे

विभिन्न क्रियाकलापों/कार्यक्रमों की श्रेणी के अंर्तगत पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में लघु उद्योग की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाते हुए श्रीमती कुसुम कठैत, महिला कांस्टेबल प्रतीक्षा जोशी एवम अन्य महिलाओं के आपसी सहयोग से आंवला, मिर्च, गाजर मूली व मौसमी सब्जियों से निर्मित अचार एवम आंवला लौंजी अन्य खाने के सामग्री तैयार की गई।

जिसे श्रीमती लता रावत धर्मपत्नी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत डीआईजी/ एसएसपी हरिद्वार द्वारा कल्याणी नाम देकर उक्त लघु उद्योग का उद्घाटन किया व महिलाओ को आंवला मुरब्बा, टमाटर सॉस, विभिन्न मौसमी फलों के जैम, मौसमी सब्जियों के अचार बनाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनका उचित मार्गदर्शन थी किया गया।

जिसे पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा काफी सराहा जा रहा है तथा खुशी खुशी लघु उद्योग में प्रतिभाग करते हुए सभी जानकारियां प्राप्त की जा रही हैं। साथ ही पुलिस परिवार की महिलाएं इस सर्दियों के मौसम का सदप्रयोग करते हुए अनेक प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर रही है जिससे कि सभी महिलाएं अपने आप में एक कुशल ग्रहणी के रूप में आत्म निर्भर भी बन सके।

जिलाध्यक्षा द्वारा महिलाओं का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाए दी गई। आपको बताते चलें कि पूर्व में भी उपवास के बैनर तले पुलिस परिवार की महिलाओं ने बिस्किट, केक बनाने के साथ-साथ पेंटिंग्स बनाने का काम भी किया है।

इस मुहिम में महिलाएं काम करने की काफी उत्सुकता दिखा रही हैं और आगे भी इसको बड़े पैमाने पर ले जाने की कोशिश की जा रही है। इसे महिला सशक्तिकरण की तरफ बढ़ाया गया कदम भी कहा जा सकता है। क्योंकि जिस देश की महिलाएं विकसित होती है तभी वह राष्ट्र उन्नति कर पाता है।

error: Content is protected !!