दिल्ली। उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में हाल ही के कुछ दिनों में हरक सिंह रावत के भाजपा से निष्कासन होने के बाद हलचल मचा हुआ था।
तो वही हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जॉइनिंग पर अटकलें भी लगी हुई थी। लेकिन उत्तराखंड की इस वक्त एक बड़ी राजनीतिक खबर आ रही है जहां दिल्ली में थोड़ी ही देर पहले कांग्रेस के वार रूम में पहुंचे हरक सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है उनके साथ उनकी बहू अनुकृति गुसाई ने भी पार्टी का दामन थाम लिया है।
पिछले चार-पांच दिनों से हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री पर हरीश रावत का विरोध चल रहा था। लेकिन हरक सिंह रावत के माफी मांगने के बाद हरीश रावत ने भी हरक की एंट्री को हरी झंडी दे दी। और सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह रावत को कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ाएगी उनकी बहू को कांग्रेस अपने सिंबल से चुनाव लड़ाएगी। हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जॉइनिंग के बाद कयास लगाया जा रहा है कि लगभग आज शाम 6:00 बजे तक कांग्रेस उत्तराखंड के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है।