ब्रेकिंग : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का टिकट होने के बाद हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह एक दूसरे को खिलाई मिठाई, किया दुग्धाभिषेक

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड में भाजपा ने 59 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं तो वहीं हरिद्वार से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पांचवीं बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

इसी के मद्देनजर आज हरिद्वार में भाजपा के मध्य हरिद्वार मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं तमाम कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित प्रेम नगर आश्रम घाट पर पहुंचकर मदन कौशिक की जीत के लिए गंगा में दुग्ध अभिषेक किया और चुनाव में टिकट देने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद भी दिया।

और साथ ही राजकुमार अरोड़ा ने कहा है कि इस बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में 60 से ज्यादा सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास पुरुष मदन कौशिक ने हरिद्वार में 20 साल में बेमिसाल विकास किया है और आगे भी करते रहेंगे। इस‌ अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, धीरेंद्र गुप्ता महामंत्री, सिद्धार्थ कौशिक महामंत्री, कामिनी सडाना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रदीप मेहता मंडल मंत्री, मृदुला सिंघल महिला मोर्चा अध्यक्ष मध्य हरिद्वार, विष्णु अरोड़ा युवा मोर्चा अध्यक्ष मध्य हरिद्वार, गौरव वर्मा, बाबू सिंह, सरिता सिंह आदि मौजूद रहे।

हरिद्वार, 20 जनवरी। केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पांचवी बार हरिद्वार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने से भाजपा कार्यकर्त्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों, व्यापारी नेताओं व भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने पीपलेश्वर महादेव मंदिर, ललिता देवी मंदिर व गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में पूजा-अर्चना व मत्था टेक कर मदन कौशिक को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की कामना करते हुए मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को प्रत्याशी घोषित किये जाने से कार्यकर्त्ताओं में अपार उत्साह का संचार हो गया है। हरिद्वार विधानसभा से जहां पांचवीं बार मदन कौशिक रिकार्ड मतों से विजय प्राप्त करेंगे वहीं उनके नेतृत्व में भाजपा 60 पार के लक्ष्य को भी हासिल करेगी।

पार्षद विनित जौली व विकास कुमार विक्की ने कहा कि मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश व केन्द्र सरकार ने हरिद्वार की तस्वीर बदलने का काम किया है। राजकीय महाविद्यालय, उत्तरी हरिद्वार में हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, हाईवे व रिंग रोड की सौगात देकर मदन कौशिक ने हरिद्वारवासियों का दिल जीतने का काम किया है। शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व पार्षद कमल बृजवासी ने कहा कि कोरोना महामारी के भीषण काल में मदन कौशिक ने विधायक नहीं अपितु परिवार के सदस्य के रूप में हरिद्वारवासियों की देखभाल व सहयोग किया। चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो अथवा समाज के कमजोर वर्ग को अन्न, मास्क, दवाई व सेनेटाइजर का वितरण हो मदन कौशिक व भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने आगे बढ़कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। जिला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि हाईवे के निर्माण से हरिद्वार में पर्यटकों की आमद बढ़ी हैं, रिंग रोड व मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रारम्भ हो गया है जिसके चलते भविष्य में हरिद्वार के व्यापार व रोजगार को सार्थक दिशा मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा पार्षदों व कार्यकर्त्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार करते हुए हाई कमान का आभार जताया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री प्रदीप कालरा, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, व्यापारी नेता भोला शर्मा, पार्षद विनित जौली, विकास कुमार विक्की, कमल बृजवासी, दीपक शर्मा, गौरव भारद्वाज, अमन शर्मा, सूरज शर्मा, दीपक पंत, सूर्यकान्त शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा, आशु कण्डवाल, ललित पुरी, हंसराज आहूजा, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, रूपेश शर्मा, सोनू पंडित समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक का हरिद्वार विधानसभा में टिकट फाइनल होने पर भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार द्वारा ब्रह्म कुंड हर की पौड़ी पर दुग्धाभिषेक एवं जल अभिषेक एवं पुष्पांजलि प्रदान की गई। मां गंगा से प्रार्थना की गई की हम सब के प्रिय, सब के दिल की धड़कन मदन कौशिक को टिकट मिलने पर पूरे हरिद्वार में खुशी की लहर थोड़ी गर्मी सभी ने मां गंगा से धप्रार्थना की मां गंगा उन्हें भारी बहुमत से विजई बनाएं तथा सभी लोगों ने यह भी प्रार्थना की कि मां गंगा उत्तराखंड में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाए। भारतीय जनता पार्टी ने जो विकास कार्य प्रारंभ किए हैं वह पूर्व की भांति चलते रहें।

दुग्ध अभिषेक करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, महामंत्री तरुण नैयर, प्रदेश मीडिया प्रमुख रंजना चतुर्वेदी, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंद्र कांत पांडे, महामंत्री कमल गुप्ता, कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया, मुकेश राणा, डॉ राजकुमार, देवेंद्र कुमार , मीडिया प्रमुख विकल राठी आदि बहुत से कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!