मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री अकेडमी में हुआ कोरोना विस्फोट, इतने आईएएस अफसर हुए संक्रमित

Listen to this article

देहरादून। देश में कोरोना की तीसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है तो वही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भी कोरोना की गाइडलाइंस जारी की गई है। राज्य में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आज लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में कोरोना विस्फोट हुआ है।

अकादमी के 84 ट्रेनी आईएएस अफसर और कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। जिसके बाद प्रशासन द्वारा अकादमी के भीतर ही कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है । लेकिन प्रशासन बड़े पैमाने पर हुई लापरवाही को लेकर भी जांच कर रहा है।