हरिद्वार। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन (रजि.) का चुनाव आज तहसील परिसर में हुए। जिसमें लगभग 50 वोटरों से अधिक ने वोट डाला और प्रत्याशियों को चुना। तहसील परिसर में भारी पुलिस बल सहित चुनाव प्रक्रिया हुई। अध्यक्ष पद पर चंद्रपाल को 25 और चरण सिंह को 20 वोट मिले, वहीं सचिव पद पर मयंक कुमार जैन को 23 तो संजय धीमान को 22 वोट मिले।
उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश सैनी 23 तो राजीव त्यागी को 22 वोट मिले। तो वहीं कोषाध्यक्ष पद पर नवीन बंसल को 32 दीप और लक्ष्मी 13 वोट मिले।
मतगणना सायं 3.30 बजे शुरू हुई और चुनाव अधिकारी एडवोकेट राजकुमार उपाध्याय के देख-रेख में संपन्न हुए। बताते चलें कि यह चुनावी प्रक्रिया हेतु तहसील परिसर में सभी वकीलों के बस्ते बन्द थे और रजिस्ट्री का कार्य भी।
कुछ अधिवक्ता बार एसोसिएशन रोशनाबाद के सदस्य होने के कारण वोट डालने में कतरा रहे थे। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत से खुश हैं। और सभी ने एक-दूसरे को माला पहनाकर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।