ब्रेकिंग : पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने करवाई 14 पार्षदों की घर वापसी, हाल ही में दिया था इस्तीफा

Listen to this article

देहरादून। अपने क्षेत्र में विकास कार्य ना होने के कारण और साथियों के साथ कुछ मतभेद होने कारण हाल ही में रुड़की में भाजपा के 14 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद हरिद्वार भाजपा में बड़ी खलबली मच गई थी।

बीजेपी पार्षदों की नाराजगी और इस्तीफे की ख़बर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री, हरिद्वार सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मेयर और सभी पार्षदों को देहरादून मिलने के लिए बुलाया था।

जिसके रूड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल के नेतृत्व में आज शाम को सभी पार्षदों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक से देहरादून में उनके आवास पर मुलाकात की।

तकरीबन डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद रमेश पोखरियाल निशंक ने पार्षदों की नाराजगी की वजह और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संगठन मंत्री अजय कुमार से बात की, जिसके बाद सभी पार्षदों ने बीजेपी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए अपना इस्तीफा वापस ले लिया।

error: Content is protected !!