हरिद्वार। हरिद्वार शहर सीट पर पर्यवेक्षकों के सामने आज हरिद्वार से पांच दावेदारों ने दावेदारी पेश की है जो हरिद्वार नगर विधायक के सामने पहली बार ऐसा हुआ है। ब्राह्मण समाज से तीन, पंजाबी समाज से एक और एक अन्य वैश्य समाज से हैं।
मंगलवार को हरिद्वार विधानसभा की रायशुमारी के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार और प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान बतौर पर्यवेक्षक सैन धर्मशाला पहुंचे । उन्हें हरिद्वार सीट से चार दावेदारों ने अपने बायोडाटा सौंपे , जबकि पांचवां दावेदार किन्ही कारणों से नहीं पहुंच सका । दावेदारी जताने वालों में पूर्व मेयर मनोज गर्ग , वरिष्ठ नेता आशुतोष शर्मा , समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया , पूर्व सभासद एवं सांसद प्रतिनिधि अनिल अरोड़ा ने बायोडाटा सौंपे । जबकि उज्जवल पंडित किन्हीं कारणों से पर्यवेक्षकों के सामने नहीं पहुंच सके।
इस बार हरिद्वार में चुनाव देखने लायक होगा। क्योंकि यहां ऐसा पहली बार हुआ है कि नगर विधायक मदन कौशिक के सामने उन्हीं की पार्टी के कितने दावेदार खड़े हो गए हैं और जो गुटबाजी हर बार कांग्रेस में देखने को मिलती थी वह कहीं ना कहीं इस बार भाजपा में देखने को भी मिल रही है।