ऋषिकेश 11 अप्रेल 2024। ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ा, तो वही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री मोदी मंच से संबोधित कर रहे थे, तो उसी समय मंच पर उपस्थित हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत झपकी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। हालांकि आपको बता दे की लोकसभा मतदान की तारीख नजदीक है और प्रत्याशी चुनाव में जीत के दिन रात लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं।
प्रत्याशियों की दिनचर्या इतनी व्यस्त रहती है कि सुबह उठने के से लेकर रात को सोने तक उन्हें हजारों लोगों से मिलना पड़ता है और खाना भी रास्ते में ही कहीं खाना पड़ता है, तो स्वाभाविक है कि नेताओं की नींद भी पूरी नहीं हो पाती है, जब प्रत्याशी कही रैली में मंचो पर बैठते हैं तो थकान के कारण ऐसी झलकियां दिखना प्राकृतिक है।
लेकिन सोशल मीडिया पर अब इसी वीडियो को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है, क्योंकि भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी एक तरफ जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ त्रिवेंद्र सिंह रावत झपकी लेते दिख रहे हैं, ऐसा कहां जा सकता है कि चुनावी माहौल में यह विडियो कुछ दिन चर्चाओं में रहने वाला है।
मंच से रैली को संबोधित कर रहे थे पीएम मोदी, झपकी ले रहे थे लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
