ऋषिकेश 13 अप्रैल 2024। उत्तराखंड के ऋषिकेश से दुखद खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार को टिहरी गढ़वाल के थाना मुनी कि रेती स्थित सच्चा धाम से एक व्यक्ति गंगा के तेज़ बहाव में आकर काफी दूर तक बह गया और आगे जाकर गंगा में डूब गया, घटना की जानकारी मिलते ही SDRF व जल पुलिस मौके पर पहुंची और संभावित स्थानों पर सर्च अभियान शुरू किया गया। लेकिन देर शाम तक SDRF व जल पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हो पाई।
डूबने वाले व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय गौरव कुमार पुत्र रामवीर तोमर निवासी शुभम नगर, इंदौर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि गौरव भारतीय सेना का जवान था और वह अपनी पत्नी अपर्णा और परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया था, इस दौरान यह दुखद हादसा हो गया। लगातार हो रहे इन हादसों में लोगों की जान जा रही है।
बीते मंगलवार को गंगा में डूबे 26 वर्षीय आईआईटी इंजीनियर रोहन जोशी के शव का चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है और SDRF और जल पुलिस रोहन के शव की तलाश भी कर रही है।