दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच आज निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पूरे देश में 690 सीटों पर चुनाव होंगे और चुनाव आचार संहिता आज से लागू हो गई है उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते चुनाव कराना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि 18 करोड़ 34 लाख मतदाता इस बार वोट चुनावों में डालेंगे जिसमें से लगभग 8.5 करोड़ महिलाएं हैं और लगभग 25 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे। पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स मतदाताओं को दिए जाएंगे एवं 215368 पोलिंग बूथों पर इस बार वोट डलेगें जो पिछले चुनाव के मुकाबले 16% ज्यादा है। चुनाव आयोग की तरफ से एक खास फैसला भी लिया गया है जिसमें उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकते हैं जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके। लगभग 900 पर्यवेक्षक इस बार चुनावों में गठित किए गए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों को अपने उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड अखबारों में सार्वजनिक करना होगा। एवं चुनाव आयोग एक ऐप बनाएगा जिसका नाम होगा Know your Candidate, जिसमें कैंडिडेट के बारे में सभी जानकारियां उपलब्ध होगी। पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक उम्मीदवार 40 लाख रुपए खर्च कर सकता है एवं मणिपुर और गोवा में 28 लाख रुपए। कोविड-19 के कारण वोटिंग में 1 घंटे का समय बढ़ाया गया है। 15 जनवरी तक कोई भी रैलियां, रोड शो, नुक्कड़ सभा, पदयात्रा, साइकिल, बाइक रैली नहीं होंगी। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जीते हुए उम्मीदवार नहीं निकाल सकेंगे विजय जुलूस। प्रत्याशी के साथ सिर्फ 5 लोगों को ही डोर टो डर कैंपेन में जा सकेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
इन तारीखों को होंगे चुनाव
पांच राज्यों के चुनाव 7 चरणों में होंगे। उत्तराखंड, गोवा, पंजाब में एक चरण में चुनाव होगा और मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगा, उत्तराखंड गोवा और पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होगा।
यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को, यूपी के आखिरी चरण सातवा चरण का मतदान 7 मार्च को 10 मार्च को होगी चुनाव के परिणाम की घोषणा।
पिछले चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा ने 70 में से 56 सीटे जीती थी और कांग्रेस की 11 सीटें आई थी।
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में 403 में से भाजपा की 312 सीटे, समाजवादी पार्टी के 47 बसपा के 19 और कांग्रेस के 7 सीटें जीती थीं।
वहीं पंजाब में पिछले चुनावों में 117 सीटों में से कांग्रेस ने 77 आम आदमी पार्टी ने 20 शिरोमणि अकाली दल ने 15 और भाजपा ने 3 सीटें जीती थी।
गोवा में पिछले चुनावों में 40 सीटों में से कांग्रेस में 17 भाजपा ने 13 और अन्य ने 10 सीटें जीती थी। और भाई पांच राज्य मणिपुर में 60 सीटों में से कांग्रेस ने 28 भाजपा ने 21 और अन्य ने 11 सीटें जीती थी। अब देखना यह होगा कि इन चुनावों में किस-किस राज्य में सरकार बदलती है।