हरिपुर। आज सहज योग आश्रम हरिपुर कला ऋषिकेश देहरादून की संचालिका साध्वी तृप्ता सरस्वती सुखजीत सरस्वती द्वारा सहज योग आश्रम में वरिष्ठ संत जनों की उपस्थिति में सुंदरकांड पाठ व भंडारे का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें समस्त निवासियों ने पहुंचकर प्रतिभाग किया। और नववर्ष के अवसर पर समस्त देशवासियों के लिए मंगलकामनाएं की गई।
इस अवसर पर साध्वी तृप्ता सरस्वती साध्वी, सुखजीत सरस्वती, स्वामी कपिल मुनि, महाराज रामानंद, गौ सेवा रक्षा दल के अखिल भारतीय महामंत्री स्वामी रामानंद जी महाराज, शेष नारायण, सतपाल ब्रह्मचारी, प्रमोद आनंद, राजेश कोचर, संजीव अरोड़ा, रविंद्र मिश्रा, महावीर वशिष्ट आदि लोगों की उपस्थिति वृहत सुंदरकांड पाठ एवं भोजन प्रसाद भंडारा।