ब्रेकिंग : कनखल पुलिस ने शातिर चोरों की गैंग को दबोचा, इतनी मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन बरामद, पहले भी दर्ज है कई अपराधीक मुकदमे

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार में हाल ही के दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिसके मद्देनजर हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत मैं जिले के सभी प्रभारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए थे कि चोरी की घटनाएं पर लगाम लगाया जाए। आज इसी क्रम में कनखल कोतवाली पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। 

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 26.12.2021 को वादी श्री शिव देशवाल पुत्र श्री बलवन्त निवासी ग्राम मडलोडा थाना मतलोडा जिला पानीपत हरियाणा हाल निवासी विष्णुगार्डन कनखल की लिखित तहरीर बावत अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी के कमरे से उसका मोबाईल फोन चोरी करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 478 / 21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्तर से पुलिस टीम गठित चोरी / नकबजनी की घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । दिनांक 28.12.2021 की रात्रि में प्रभारी चौकी जगजीतपुर मय हमराही कर्मचारीगणों के सरकार द्वारा घोषित रात्रि कर्फ्यू लागू किये जाने के दृष्टिगत् चौकी क्षेत्र में मामूर थे दौराने चैकिंग जमालपुर क्षेत्र में खोखरा तिराहे की ओर से एक मोटर साईकिल सवार 03 व्यक्तियों को रोका गया तो उक्त तीनों व्यक्ति मौके से भागने लगे , जिस पर संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों व्यक्तियों को कुछ ही दूरी पर घेर घोटकर पकड़ लिया गया , जिनका नाम पता पूछने पर

1 कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी मौ ० संगरावाला जगजीतपुर थाना कनखल

2 रजत पुत्र अजीत सिंह निवासी मौ ० संगरावाला जगजीतपुर थाना कनखल

3- संदीप पुत्र हरिचन्द निवासी निकट संजीवनी अस्पताल सतीकुण्ड कनखल बताया

जिनकी तलाशी ली गयी तो एक मोबाईल फोन रियल मी 8 प्रो ० बरामद हुआ , जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि उक्त मोबाईल तीनों ने मिलकर दिनांक 26.12.2021 की रात्रि में विष्णु गार्डन में एक घर से चोरी किया था तथा उनके पास बिना नम्बर की मो ० सा ० स्प्लैण्डर प्लस के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मोटर साइकिल रानीपुर मोड से चोरी की थी , जिस पर कोतवाली ज्वालापुर से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मो ० सा ० के सम्बन्ध में कोत ० ज्वालापुर पर मु 0 अ 0 सं 0 746 / 21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । तीनों अभियुक्तगणों से थाना कनखल पर प्रभारी निरीक्षक कनखल द्वारा विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताया कि तीनों आपस में दोस्त हैं तथा अपने खर्चे चलाने के लिए मोटर साइकिल और मोबाईल फोन चोरी कर कुछ समय के बाद कम दामों पर ग्राहकों को बेच देते हैं । पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा पूर्व में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी 03 अन्य मोटरसाईकिलें एवं 06 मोबाईल फोन चोरी कर जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल के पीछे एक खण्डहरनुमा स्टोन केशर के अन्दर छिपाकर रखे हैं , जिन्हें चलकर बरामद करा सकते हैं। बाद पूछताछ के पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही पर शिवडेल स्कूल के पीछे खण्डहरनुमा स्टोन केशर के अन्दर से 03 मोटर साइकिलें एवं 06 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये , जिनमें से एक मोटर साइकिल थाना ज्वालापुर पर पंजीकृत मु ० अ ० सं ० 747 / 21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है । अभियुक्तगणों से बरामद 02 मोटर साइकिल एवं 06 अदद मोबाईल फोन के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को बरामदशुदा मोबाईल फोन एवं मोटर साइकिलों के थाना हाजा पर दाखिल किया गया है , जिन्हें मा ० न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम , पते व आपराधिक इतिहास :

1- कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी मौ ० संगरावाला जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 26 वर्ष आपराधिक इतिहास ( 1 मु 0 अ 0 सं 0 383 / 2018 धारा 41 / 109 द ० प्र ० सं ० थाना कनखल , 2 मु 0 अ 0 सं 0 18 / 2019 धारा 41 / 109 द ० प्र ० सं ० थाना कनखल , 3 मु 0 अ 0 सं 0 478 / 21 धारा 379 , 411 भादवि थाना कनखल , 4 मु ० अ ० सं ० 479 / 21 धारा 41 / 102 द ० प्र ० सं ० थाना कनखल 5 – मु 0 अ 0 सं 0 746 / 21 धारा 379 भादवि कोत o ज्वालापुर , 6 मु ० अ ० सं०-747 / 21 धारा 379 , 411 भादवि कोत ० ज्वालापुर )

2 रजत पुत्र अजीत सिंह निवासी मौ ० संगरावाला जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 21 वर्ष आपराधिक इतिहास ( 1 मु ० अ ० सं ० 478 / 21 धारा 379 , 411 भादवि थाना कनखल , 2 मु 0 अ 0 सं 0 479 / 21 धारा 41 / 102 द ० प्र ० सं ० थाना कनखल , 3 मु 0 अ 0 सं 0 746 / 21 धारा 379 भादवि कोत ० ज्वालापुर , 4 मु 0 अ 0 सं0- 747 / 21 धारा 379 , 411 भादवि कोत ० ज्वालापुर 5 मु 0 अ 0 सं 0 357 / 21 धारा 379 , 411 भादवि थाना कनखल )

3- संदीप पुत्र हरिचन्द निवासी निकट संजीवनी अस्पताल सतीकुण्ड कनखल हरिद्वार उम्र 21 वर्ष आपराधिक इतिहास ( 1 मु ० अ ० सं ० 478 / 21 धारा 379 , 411 भादवि थाना कनखल , 2 मु 0 अ 0 सं 0 479 / 21 धारा 41 / 102 द ० प्र ० सं ० थाना कनखल , 3 मु 0 अ 0 सं 0 746 / 21 धारा 379 भादवि कोत ० ज्वालापुर , 4 मु 0 अ 0 सं0-747 / 21 धारा 379 , 411 भादवि कोत ० ज्वालापुर 5 – मु 0 अ 0 सं 0 263 / 17 धारा 457 , 380 भादवि थाना कनखल 6 मु ० अ ० सं ० 357 / 21 धारा 379 , 411 भादवि थाना कनखल )

बरामदगी मोटर साइकिलों का विवरण :

1 मो ० सा ० स्पलेन्डर प्लस बिना नं ० प्लेट चेसिस न 0 MBLHAR087JHK21723 व ईजन न ० HA10AGJHK45006 सम्बन्धित मु ० अ ० सं ० 746 / 21 धारा 379 , 411 भादवि चा ० थाना कोतवाली ज्वालापुर

2 मो 0 सा 0 हीरो स्प्लेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस न ० BLHA10CGGHL04755 ईंजन न ० HA10ERGHL04938 सम्बन्धित मु ० अ ० सं ० 747 / 21 धारा 379 , 411 भादवि चा ० थाना कोतवाली ज्वालापुर

3- मो 0 सा 0 हीरो स्पलेण्डर रंग सिल्वर बिना नम्बर प्लेट चेसिस न 0 MBLHARO86JHK21955 ईजन न ० HA10AGJHKB9802 सम्बन्धित मु ० अ ० सं ० 749 / 21 धारा 41 / 102 द 0 प्र 0 सं 0 कनखल हरिद्वार।

4- मो 0 सा 0 हीरो स्प्लेण्डर रंग काला चेसिस न 0 MBLHA10A3EHA48281 ईजन न 0 HA10ELEHA81517 बिना नम्बर प्लेट सम्बन्धित मु ० अ ० सं ० 749 / 21 धारा 41 / 102 द ० प्र ० सं ० कनखल हरिद्वार।

बरामदगी मोबाईल फोन का विवरण :

1- मोबाइल फोन रियलमी प्रो -8 कलर डार्क ग्रे IMEI NO862448050372612 तथा 862448050372604 सम्बन्धित मु 0 अ 0 सं 0 478 / 21 धारा 379 भादवि थाना कनखल हरिद्वार

2- मोबाइल रेड मी नोट 9 रंग नीला सफेद टच स्क्रीन IMEI NO865416056272273,865416056272281

3- रेट मी 8 रंग नीला IMEI NO861495041568056 , 861495041568064

4 ओप्पो ए -53 रंग डार्क ब्लू IMEI NO 86296054431957,862906054431940

5- रेड मी C – 11 रंग डार्क से IMEI NO864211050458353,864211050458346 ,

6- बीवो 1929 काला नीला रंग का IMEI NO 865400051765895 , 865400051765887 7 फोन वीवो V 2030 रंग नीला IMEI NO8605677054883258,860567054883241

पुलिस टीम थाना कनखलः

1- श्री मुकेश सिंह चौहान , प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल हरिद्वार

2- उ 0 नि 0 खेमेन्द्र गंगवार , प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल

3- उ 0 नि 0 उपेन्द्र सिंह , थाना कनखल 4- कां ० 714 जयपाल सिंह , थाना कनखल

4- कां ० 407 सतेन्द्र , थाना कनखल

5- कां 0 823 विरेन्द्र सिंह , थाना कनखल

6- कां 0 781 जगत सिंह थाना कनखल

7- का 01421 पप्पू कश्यप थाना कनखल 8- का 0817 बलवंत सिहं थाना कनखल

error: Content is protected !!