देहरादून। उत्तराखंड शासन ने वीबीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव शिक्षा के पदभार से अवमुक्त करते हुए आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम को एक बार फिर से सचिव विद्यालयी शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। सुंदरम काफी समय से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पिछले दिनों उनसे यह दायित्व लिया गया था।
मंगलवार रात्रि सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने ये आदेश जारी किए।
बताते चलें आर मीनाक्षी सुंदरम ने वर्चुअल क्लास के अलावा क्वालिटी शिक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य अपने पहले कार्यकाल में किए हैं। आर मिनाक्षी सुंदरम हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।