ब्रेकिंग : हर की पौड़ी पर सुराज सेवा दल एवं गंगा सभा पदाधिकारियों के बीच हुई तीखी बहस

Listen to this article

 

हरिद्वार। पतित पावनी मां गंगा के तट हर की पौड़ी पर आज सुराज सेवादल संगठन द्वारा मां गंगा के पूजन के बाद तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किए जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। हर की पौड़ी पर नारेबाजी कर रहे सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं को गंगा सभा के पदाधिकारियों ने रोका और आपत्ति जताई एवं कहा कि हर की पौड़ी धरने प्रदर्शन की जगह नहीं है।

गंगा सभा के पदाधिकारियों ने सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं को हरकी पौड़ी से बाहर जाने के लिए कहा। इस बात पर दोनों पक्षों में लंबी कहासुनी हो गई। बमुश्किल गंगा सभा के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को हरकी पौड़ी परिसर से बाहर भेजा। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि हरकी पौड़ी लोगों की आस्था का केंद्र है। सभी को अपनी राजनीतिक विचारधारा बाहर छोड़कर हरकी पौड़ी में प्रवेश करना चाहिए।

हरकी पौड़ी विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने का स्थान नहीं है। वहीं सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने गंगा सभा पर अभद्रता का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा, कांग्रेस के लोग ही गंगा सभा में पदाधिकारी हैं इसलिए उन्होंने सुराज सेवादल को अपना कार्यक्रम करने से रोका है। उन्होंने कहा कि गंगा सभा की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

error: Content is protected !!