ब्रेकिंग : इन 7 IAS का हुआ प्रमोशन, हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी भी शामिल

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड में इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सरकार ने तमाम आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है। मुख्यधारा भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तराखण्ड संवर्ग के सात अधिकारियों को उनके नाम 4 में अंकित तिथि से भारतीय प्रशासनिक सेवा के चयन श्रेणी वेतनमान ( SelectionGrade ) रु.123100-215900 ( अपुनरीक्षित वेतनमान रु.37,400-67,000 + ग्रेड पे 8700 ) प्रोन्नत किया गया है।


उत्तराखंड शासन ने 7 आईएएस का प्रमोशन किया है। इनमें हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी रविशंकर, एसडीएम युगलकिशोर पंत व एचआरडीए सचिव रहे रणवीर चौहान शामिल हैं।

error: Content is protected !!