देहरादून। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के आदेशानुसार सीपीयू कर्मियों के स्थानांतरण के अनुपालन में आज दिनांक 12.12 .2021 को पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा कर्मचारियों के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई।
एवं आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ 06 उपनिरीक्षक एवं 22 आरक्षियों को जनपद देहरादून से उनकी मूल तैनाती/जनपद के लिए रवाना किया गया।
साथ ही जनपद देहरादून में सीपीयू में आए नए अधिकारी व कर्मचारी गणों (निरीक्षक-01, उप0 निरी0-09, मुख्य आरक्षी-03, आरक्षी -27) को देहरादून की यातायात व्यवस्था के संबंध में भली-भांति ब्रीफ किया गया तथा सभी को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया।