बद्रीनाथ धाम और औली में हो रही है जमकर बर्फबारी, पर्यटकों के लिए खुशखबरी, देखें वीडियो

Listen to this article

बद्रीनाथ। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जब से चेतावनी जारी की थी तब से ही यहां मौसम ने करवट ले ली है। मैदानों में बारिश तो पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है ऐसा ही नजारा आज बदरीनाथ धाम में देखने को मिला जहां सुबह से ही लगातार बर्फ पड़ रही है।

औली :- आज सुबह से ही औली में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है अभी तक औली में 2 इंच के लगभग बर्फ पड़ चुकी है। जिस कारण से औली का मखमली बुग्याल बर्फ की सफेद चादर से लवरेज हो चुका है। जहां तक नजर जाती है औली में चारों ओर बर्फ ही बर्फ पसरी हुई है।

औली में पर्यटन और होटल कारोबारियों का कहना कि इस वर्ष कुछ दिन पहले ही औली में बर्फबारी ने दस्तक दी है जो है शुभ संकेत ही कहा जा सकता है। कहते हैं कि बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों के आने का सिलसिला अब शुरू हो जाएगा और औली के होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं‌। सभी होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार बर्फबारी के कारण उन्हें अच्छा मुनाफा होगा।

error: Content is protected !!