देहरादून में लगातार 53 दिन एनआईओएस डीएलएड से प्रशिक्षु आमरण अनशन के लिए बाध्य है। आमरण अनशन में बैठे हुए 4 सदस्य- एनआईओएस डीएलएड अध्यक्ष कपिल देव, रेखा बाराकोटी (मीडिया प्रभारी), दीप्ति जोशी (कोषाध्यक्ष), पूजा (महासचिव) हैं।
एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं का कहना है कि 15 जनवरी 2021 आर मीनाक्षी सुंदरम का जिओ पुनः लागू किया जाए और प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 की काउंसलिंग में एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को नियुक्ति दी जाए। आमरण अनशन के प्रथम दिन नेता प्रतिपक्ष विधायक प्रीतम सिंह विधानसभा चकराता एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षण के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे। प्रीतम सिंह का कहना है कि मैं आपकी इस बात को विधानसभा सत्र में प्रकाशित करूंगा। अध्यक्ष कपिल देव का कहना है कि वर्तमान भाजपा सरकार ने हम लोगों को आमरण अनशन के लिए बाध्य किया है। क्योंकि हम पूर्व में भी सरकार को अनगिनत ज्ञापन दे चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी जो दिल्ली से स्कीम बना के पूरे देश में लागू करते हैं वह उत्तराखंड में क्यों नहीं लागू होती है ऐसा समझ नहीं आता। आमरण अनशन में अध्यक्ष कपिल देव, मीडिया प्रभारी रेखा बरकोटी, दीप्ति जोशी कोषाध्यक्ष, कुमारी पूजा महिला महासचिव बैठे हैं l धरना स्थल पर प्रदेश महासचिव पवन कुमार, सचिन पंत, स्वाति त्यागी, महेश जोशी, रीना नेगी, रुचि, आरती, कामना, भावना थापा, दीपमाला, अंजली राणा, कुलदीप सिंह, राहुल, सूरज जुयाल आदि मौजूद रहे l