देवस्थानम बोर्ड रद्द होने पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने सरकार को दिया साधुवाद

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड में हाल ही दिनों में देवस्थानम बोर्ड बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया था। इसको लेकर कहीं ना कहीं सरकार पर भी दबाव बनता जा रहा था। संत समाज से लेकर तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे थे।

इसी के मद्देनजर सरकार ने आज देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का फैसला लिया और उधर सरकार ने फैसला सुनाया और इधर केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों, हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों सहित संत समाज में खशी की लहर दौड़ पड़ी।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज ने देवस्थानम बोर्ड बंद किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि भाजपा जो कहती है वो करती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही बोर्ड को भंग कर दिया जाएगा और आज उनके द्वारा बोर्ड को भंग कर दिया गया है। जिसकी वजह से साधु-संतों, तीर्थ पुरोहित सहित मंदिरों से जुड़े सभी समाज का भाजपा को समर्थन मिल गया है। आने वाले चुनाव में सब लोग भाजपा का समर्थन करेंगे।

error: Content is protected !!