हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री एवं पूर्व समाजवादी नेता साहब सिंह सैनी पर प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उनकी पत्नी एवं उनके बेटे प्रदीप सैनी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साहब सिंह सैनी ने मेरी मां के साथ अत्याचार और दुर्व्यवहार किया है। एवं मेरी मां से बिना तलाक लिए ही संभवता दूसरी शादी भी रचा ली है। और अगर कांग्रेस उनको हरिद्वार या लक्सर से टिकट देने की सोच रही है तो सैनी समाज इसका पुरजोर विरोध करेगा। एवं देहरादून में हरीश रावत के कार्यालय के बाहर धरने पर हम बैठेंगे। उन्होंने बताया कि वे अपनी माता के साथ 1999 से देहरादून के मोहब्बेवाला में रहते है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने 2011 में हाई कोर्ट को भी अवगत कराया था कि साहब सिंह सैनी अपनी पत्नी को खर्चा पानी भी नहीं देते हैं। और जब डीएनए टेस्ट हुआ तो उन्होंने अपने रसूख के बल पर डीएनए की रिपोर्ट भी बदलाव दी। और वे अब अपनी दूसरी पत्नी के के साथ गैरकानूनी तरीके से सहारनपुर में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस उनको अपनी सदस्यता देती है एवं चुनाव में टिकट देती है तो वह गली-गली जाकर कांग्रेस और साहब सिंह सैनी का विरोध करेंगे। और किसी भी कीमत पर उनको यहां से चुनाव हरवा कर ही दम लेंगे।
गौरतलब है कि साहब सिंह सैनी उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी अपना राजनीतिक मंच तलाश रहे हैं और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ना चाहते हैं और हाल ही में चर्चा आई थी कि साहब सिंह सैनी जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।
उधर सैनी समाज के नेता मनोज सैनी का कहना है कि अगर किसी बाहरी को हरिद्वार या इसके आसपास विधानसभा सीट से टिकट हरीश रावत देते हैं तो वह भी देहरादून में इनके धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे और इसका पुरजोर विरोध करेंगे क्योंकि स्थानीय को पहले टिकट दिया जाना चाहिए और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा व्यक्ति जो अपने परिवार का नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा।