नाम बदलकर मोबाइल रिचार्ज की दुकान चल रहे विशेष समुदाय के युवक की पिटाई, नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ का मामला, मुकदमा दर्ज

Listen to this article

हल्द्वानी 27 अप्रैल 2024। हल्द्वानी में नाम बदलकर दुकान चल रहे विशेष समुदाय के युवक को नाबालिक लड़की को छेड़ना भारी पड़ गया। लड़की के भाई और दोस्तों ने दुकान में घुसकर युवक की पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीते रोज एक युवक की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय बीसीए की छात्रा को एक युवक जो उसके पड़ोस में ही नाम बदलकर रिचार्ज की दुकान चल रहा था, उसने परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपनी बेटी के साथ मोबाइल की दुकान में रिचार्ज करवाने गई थी, तभी युवक ने बेटी का नंबर लिया और तीन-चार दिन से परेशान कर रहा था और अपने आप को सिख समाज का बताकर लड़की से बात करने का प्रयास कर रहा था। वही घटना की जानकारी होने पर लड़की के भाई और आसपास के युवकों ने दुकान पहुंचकर विशेष समुदाय के युवक की जमकर पिटाई की और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है।

error: Content is protected !!