ब्रेकिंग : देहरादून में उत्तराखंड मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ का परिवहन आयुक्त कार्यालय पर धरना, मांगे नहीं माने जाने तक पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार की घोषणा, देखें वीडियो

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के समस्त परिवहन कार्यालयों से परिवहन मिनिस्ट्रियल कार्मिकों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप परिवहन आयुक्त कार्यालय उत्तराखंड में धरना दिया गया धरने में पूरे प्रदेश के कार्यालयों यथा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, टनकपुर, काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी, पौड़ी, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, विकासनगर, ऋषिकेश, रूड़की, हरिद्वार, देहरादून तथा परिवहन आयुक्त कार्यालय के साथ-साथ कर संग्रह केंद्रों के मिनिस्ट्रियल कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया धरना कार्यक्रम के अंतर्गत सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न परिवहन कार्यालय के कार्मिकों द्वारा एक स्वर में शासनादेश में हुई टंकण छोटी को तत्काल ठीक करने की मांग की गई एवं एक सुर में यह आह्वान किया गया कि जब तक कार्मिकों की मांग पूरी नहीं होती है तब तक कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम जारी रहेगा कार्य में को कि उक्त मांग के दृष्टिगत आज उत्तराखंड शासन द्वारा कार्मिकों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता हेतु बुलाया गया किंतु वार्ता में अंतिम निर्णय ना होने के कारण कार्मिक अपनी मांग पर अडिग रहें एवं कार्य बहिष्कार को जारी रखने का निर्णय लिया गया कार्मिकों द्वारा यह भी मांग की गई कि शासनादेश में हुई उक्त त्रुटि सुधार से कम किसी अन्य विकल्प पर कर में को द्वारा कार्य बहिष्कार जारी रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि विभागीय कार्यों में उत्तरोत्तर वृद्धि होने के फल स्वरुप शासन द्वारा वर्तमान कार्य आवश्यकता ओं के अनुरूप जून 2020 में परिवहन विभाग को ढांचे का पुनर्गठन किया गया था जिसमें अन्य पदों के साथ मिनिस्ट्रियल संवर्ग के 30 नए पदों को स्वीकृत किया गया था किंतु संबंधित शासनादेश में पूर्व से स्वीकृत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पदों को त्रुटिपूर्ण तरीके से कम दर्शाया गया जिसमें सुधार के लिए समस्त मिनिस्ट्रियल कार्मिक विगत डेढ़ वर्ष से संघर्षरत है एवं सभी संभव तरीकों में असफल होने के उपरांत दिनांक 15/11/2021 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर हैं मुख्यालय सहित संपूर्ण प्रदेश के मिनिस्ट्रियल कार्मिक परिवहन विभाग के ढांचे में हुई लिपिकीय त्रुटि के कारण हुई विसंगति के निराकरण करने एवं संशोधित शासनादेश को तत्काल जारी करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर संघर्षरत हैं।

कार्मिकों के कार्य बहिष्कार के कारण आज 11:00 बजे से सचिव परिवहन की अध्यक्षता में आहूत विभागीय समीक्षा बैठक जो परिवहन आयुक्त कार्यालय में प्रस्तावित भी अनियंत्रित आयोजित की गई कार्मिकों में इस बात को लेकर अत्यंत रोष था कि वह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत परिवहन आयुक्त कार्यालय में धरने में बैठे हैं लेकिन उनका किसी भी उच्च अधिकारी द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया जो कि कार्मिकों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है धरना स्थल पर सभा को प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुषमा चौधरी उपाध्यक्ष श्री संजीव कुमार मिश्रा प्रदेश महामंत्री श्री यशवीर सिंह बिष्ट संगठन मंत्री गढ़वाल श्री संजय तिवारी संगठन मंत्री कुमाऊं श्री ललित मठपाल कोषाध्यक्ष श्री दौलतराम पांडे तथा गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्री विनोद चमोली सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा संबोधित किया गया।

error: Content is protected !!