हरिद्वार। 1 साल पहले लाए गए तीन कृषि कानूनों को आज प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश पर्व के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए वापस ले लिया और कहा कि हम अपनी बात किसानों तक पहुंचाने में असमर्थ रहे। लेकिन संसद का सत्र शुरू होने के बाद कानूनी तौर तरीकों से बिलों को वापस लिया जाएगा और दोबारा इसको हम संवैधानिक तरीके से लाएंगे।
इसी के मद्देनजर हरिद्वार में आज आम आदमी पार्टी के मां गंगा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने प्रकाश पर्व पर सभी सिख समुदाय के लोगों को बधाई दी एवं ज्वालापुर मंडी एवं रानीपुर मोड़ पर पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया एवं आम लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों को पहले ही सरकार को वापस लिया जाना चाहिए था। हमारे किसान भाई पिछले 1 साल से सड़कों पर ठंड गर्मी और बरसात में डटे हुए हैं और कई किसानों की तो शहादत भी हो गई लेकिन सरकार पर इसका कुछ असर नहीं दिख रहा था। और आज कृषि कानून वापस होने पर उन्होंने किसानों की हिम्मत को सराहा।