ब्रेकिंग : हरिद्वार में राघवानंद सरस्वती का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित, संतों ने दी श्रद्धांजलि

Listen to this article

 

हरिद्वार। हरिद्वार में आज खड़खड़ी स्थित गंगा भक्ति आश्रम में ब्रह्मलीन महाराज स्वामी राघवानंद महाराज जी का श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हरिद्वार के तमाम वरिष्ठ महामंडलेश्वरो एवं संतो ने प्रतिभाग किया एवं ब्रह्मलीन स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

29 अक्टूबर को वृंदावन में स्वामी राघवानंद सरस्वती जी महाराज का षोडशी भंडारा आयोजित हुआ था और आज हरिद्वार में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस अवसर पर ब्रह्मलीन स्वामी राघवानंद सरस्वती जी के शिष्य कमलेशानंद सरस्वती जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जो वचन गुरु जी ने हमें सुनाए थे। उसी पर हम सभी को अग्रसर होना है और समाज के कल्याण के लिए कार्य करने हैं।

 इस अवसर पर महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद, जूना अखाड़े के देवानंद सरस्वती, सत्यव्रत आनंद, योगेंद्र आनंद, विनोद जी महाराज, हरीवल्लभ शास्त्री जी, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी, ऋषि रामकष्ण, भाजपा नेता ब्रजभूषण विद्यार्थी आदि पंचपुरी के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

error: Content is protected !!