हरिद्वार नगर निगम ने गोवंश को पहनाई रिफ्लेक्टिव रेडियम बेल्ट, दुर्घटनाओं से बचाव की दिशा में बड़ा कदम

Listen to this article

नगर निगम हरिद्वार ने एक अभिनव पहल के तहत गोवंश की सुरक्षा और जनसामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोवंश को रात्रि काल में रिफ्लेक्टिव रेडियम बेल्ट पहनाने की कार्यवाही आरंभ की है। इस कदम का प्रमुख उद्देश्य रात के समय सड़कों पर घूमते गोवंश को आसानी से पहचाना जा सके और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यूनतम किया जा सके।

यह कार्यवाही उत्तराखंड शासन द्वारा गोसेवा आयोग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के क्रम में की जा रही है। पहले चरण में आगामी 15 दिनों के भीतर नगर क्षेत्र के 250 गोवंशों को रेडियम बेल्ट पहनाने का लक्ष्य रखा गया है।

नगर आयुक्त, आईएएस श्री नंदन कुमार ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा सराय क्षेत्र में 300 गोवंश क्षमता वाला गोसदन निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। शासन की व्यवस्था के अंतर्गत गोसदन के संचालन हेतु एजेंसी चयन की प्रक्रिया पशुपालन विभाग के स्तर से जारी है।

रेडियम बेल्ट पहनाने की इस मुहिम की शुरुआत वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में की गई है। इसके अंतर्गत प्रारंभिक कार्यवाही रणिपुर मोड़, देवपुरा, भगत सिंह चौक और कनखल क्षेत्र से आरंभ की गई है।

नगर निगम का यह प्रयास न केवल गोवंश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे स्थानीय नागरिकों को भी यातायात के दौरान बड़ी राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!