स्वामी भूमानन्द हाॅस्पिटल में नव निर्मित OPD भवन एवं MRI का शुभारम्भ

Listen to this article

हरिद्वार 4 सितंबर 2025। मंगलवार को तीर्थनगरी हरिद्वार में स्वामी भूमानन्द तीर्थ महाराज के ‘121वें प्रकट महोत्सव’ के शुभ अवसर पर स्वामी भूमानन्द हाॅस्पिटल के विस्तार स्वरुप, शंकरं शंकराचार्य, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज की कृपा एवं संकल्प से नव-निर्मित ओ0पी0डी0 भवन का उद्घाटन, आरिफ मौहम्मद खान, राज्यपाल, बिहार के कर-कमलों द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम राज्यपाल, आरिफ मौहम्मद खान ने दीप प्रवज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात् नई ओ0पी0डी0 भवन का उद्घाटन जनहित में किया गया। इसी कार्यक्रम में श्री स्वामी भूमानन्द काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वागत तथा भारत राष्ट्र की संस्कृति एवं परम्परा को प्रस्तुत करने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की उनकी अद्भुत प्रस्तुति के लिए प्रोत्साहित किया और अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने प्रोत्साहित भी किया।

चिकित्सालय के विस्तार हेतु अच्युतानंद तीर्थ महाराज की प्रेरणा से चिकित्सालय परिसर में एम0आर0आई0 सेन्टर का शुभारम्भ, नवनीत सहगल, चैयरमेन, प्रसार भारती के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस चिकित्सालय में संचालित एम0आर0आई0 सेन्टर से जनपद-हरिद्वार तथा आस-पास के क्षेत्रों के सामान्य जन-मानस को अवश्य लाभ होगा। उन्हें एम0आर0आई0 की सुविधा उपचार हेतु किसी अन्य चिकित्सालय में एवं देहरादून, दिल्ली आदि नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अब हरिद्वार के इस चिकित्सालय में सभी सुविधाऐं मिलेगी।