मदरसे में पढ़ने गए नाबालिक को इमाम ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार, 22 अगस्त, 2025। थाना झबरेड़ा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मस्जिद में पढ़ने गए 7 वर्षीय मासूम बच्चे को इमाम ने अपनी हवस का शिकार बना डाला।

 

परिजनों की शिकायत पर थाना झबरेड़ा में आरोपी नासिर पुत्र नसीर, निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार के खिलाफ धारा 351(2) बीएनएस तथा 5(1), 5(m)/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि बच्चा मस्जिद में पढ़ने गया था, जहां इमाम उसे अपने कमरे में ले गया और जबरन दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने बच्चे को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

 

एसएसपी हरिद्वार द्वारा नाबालिग और महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने के कड़े निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत थाना झबरेड़ा पुलिस ने कुशल सुरागरसी और पतारसी के आधार पर आरोपी इमाम नासिर को आज ही खाताखेड़ी–देवपुर सड़क मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है।