हरिद्वार, 17 अगस्त 2025 | रविवार को हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से गुमशुदगी के एक मामले ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया, जब यह गुमशुदगी हत्या में बदल गई।
जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय दीपक रावत शनिवार की रात अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था और वापस नहीं लौटा। मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला।
जांच के दौरान पता चला कि दीपक का प्रेम प्रसंग मकतूलपुरी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी से चल रहा था। किशोरी शादी करना चाहती थी, लेकिन दीपक ने दूरी बना ली। इस बीच किशोरी की नज़दीकियां गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से बढ़ गईं।
राजा शर्मा ने दीपक को किशोरी से दूर रहने की चेतावनी दी थी। जब दीपक ने किशोरी पर संबंध बनाने का दबाव डाला, तो किशोरी ने राजा शर्मा को बताया। इसके बाद राजा शर्मा और उसके साथियों ने दीपक को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
प्लान के मुताबिक, रविवार को किशोरी ने दीपक को मोदीनगर चलने के लिए बुलाया। दीपक उसे लेकर मोदीनगर पहुंचा, जहाँ सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास राजा शर्मा अपने दो दोस्तों के साथ मिला। वे लोग दीपक को लेकर छोटा हरिद्वार नहर पटरी पर पहुँचे और देर रात करीब 1 बजे उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया गया और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
पुलिस की जांच में मामला खुला और किशोरी से पूछताछ पर पूरा सच सामने आया। बुधवार को किशोरी की निशानदेही पर आरोपी मोहसीन पुत्र मोबिन (उम्र 18 वर्ष, निवासी सीकरी कलां, थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया गया। साथ ही नाबालिग किशोरी को भी संरक्षण में लिया गया। उनकी निशानदेही पर दीपक का शव धौलाना, जनपद हापुड़ के देहरा झाल क्षेत्र से बरामद हुआ।
फिलहाल राजा शर्मा और उसका एक साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 2,500 रूपए तथा आईजी गढ़वाल रेंज महोदय द्वारा 10,000 रुपये इनाम की घोषणा की गई है।
