ऑपरेशन कालनेमी के तहत ढोंगी बाबाओ पर कार्रवाई, हरिद्वार और देहरादून में 54 फर्जी बाबा गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 30 जुलाई 2025। जनपद हरिद्वार में धर्म की आड़ लेकर लोगों को गुमराह करने वाले बहरूपियों के विरुद्ध SSP हरिद्वार के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

“ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाकर सिटी से लेकर देहात तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई।

इस अभियान के अंतर्गत आज 44 ऐसे बहरूपिया बाबाओं को हिरासत में लिया गया है जो साधु-संतों का भेष धरकर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना व अन्य प्रकार की ढोंग दिखाकर श्रद्धालुओं व आमजन को भ्रमित कर रहे थे। ये व्यक्ति जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

पुलिस ने मौके पर सभी का सत्यापन किया और जिनके दस्तावेज़ व गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं, उन्हें विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई ।

यह कार्रवाई उन ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध है जो धर्म की छवि धूमिल कर समाज को गुमराह कर रहे हैं।

हरिद्वार पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

देहात क्षेत्र मे–

कोतवाली गंग नहर -24

कोतवाली मंगलौर-11

थाना कलियर – 06

खाना खानपुर – 01

थाना भगवानपुर– 02

देहरादून 30 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों पर देवभूमि उत्तराखंड में धर्म की आड़ पर लोगो की धार्मिक भावनाओं/आस्थाओं के साथ खिलवाड करने वाले छदम भेष धारियों के विरूद्ध “आपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने तथा लोगों की आस्था के साथ खिलवाड करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

निर्देशों के क्रम में आज बुधवार को पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साधु सतों, फकीरों के भेष में घूमते हुए लोगों को अपनी धार्मिक बातों में उलझाकर उन्हें बरगलाने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के नाम पर उनसे पैसों व अन्य सामान की मांग करने वाले 10 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में 7 गैर राज्य के रहने वाले हैं।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

01- प्रमोद सिंह पुत्र मकरंद सिंह निवासी बैकुंठा सियाथू, थाना डोला, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश,

02- सोनी सिंह पत्नी प्रमोद सिंह निवासी उपरोक्त

03- अभय नाथ पुत्र होरी लाल निवासी ग्राम मलावा, थाना मलावा, हरदोई, उत्तर प्रदेश।

04- दिनेश कुमार दास पुत्र स्व० बैसाखी दास निवासी ग्राम भगवानपुर, थाना संहिता, जिला भागलपुर, बिहार।

05- संजय पुत्र श्री पालूराम निवासी गांव गढ़ सैनाई, थाना सेक्टर 13/17 पानीपत, जिला पानीपत, हरियाणा।

06- अनिल कुमार पुत्र संतलाल निवासी मोहल्ला हंसी तहसील हसी, जिला हिसार, हरियाणा।

07- एन० अजीत कुमार पुत्र एम० नागराजन निवासी बांगरपेट, थाना बांगरपेट कॉलर गोल्ड फील्ड, जिला कोलर, कर्नाटक,

08- अशोक कुमार पुत्र जगन निवासी गली नंबर 3 टर्नर रोड राम मंदिर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून

09- बलवंत बाबा पुत्र सेवाशीष नि0- रोड़ी बेलवाला, हरिद्वार।

10- मयंक कुमार जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी निवासी: ग्राम छिना, धारानौला, अल्मोड़ा

error: Content is protected !!