हरिद्वार 29 जुलाई 2025। एचआरडीए वीसी आईएएस अंशुल सिंह के निर्देश पर हरिद्वार से लेकर रुड़की तक अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, मंगलवार को श्यामपुर डिवाइन कॉलेज के समीप कमल कांत के अवैध निर्माण को प्राधिकरण की द्वारा सील किया गया तथा भविष्य में सील के साथ छेड़छाड़ ना करने के निर्देश दिए गए।