उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, दो शिक्षकों समेत तीन की मौत, परिवारों में पसरा मातम

Listen to this article

नई टिहरी। बेहद दुखद खबर इस समय उत्तराखंड के नई टिहरी से सामने आ रही है, जहां चम्बा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर चम्बा की ओर से जा रही एक कार बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सायं करीब साढ़े 4 बजे आल्टो कार संख्या यूके 07-एफजी-2356 अनियंत्रित होकर बागबाटा के पास 500 मीटर नीचे खाई में गिर गयी है। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ कोटी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँच गया है। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी बुलाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना में 2 पुरुष और 1 महिला की मौत हो गयी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मृतक शिक्षक विजय प्रकाश जगूड़ी पीएम जीआईसी सेमण्डीधार में एलटी का शिक्षक है। जबकि दूसरा मृतक सोनू कर्णवाल भी शिक्षक है और मृतका नाम मालूम नहीं सोनू की पत्नी है। यह सभी छुट्टी के बाद ऋषिकेश-हरिद्वार से वापस ड्यूटी के लिए विद्यालय लौट रहे थे।

error: Content is protected !!