मेरठ की तरह हरिद्वार में भी पत्नी ने करवाई पति की हत्या, अवैध रिश्तों में रोढ़ा बन रहा था पति

Listen to this article

हरिद्वार 21 मार्च 2025। बीते मंगलवार को शाहपुर माडी के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची। शव के बारे में जानकारी जुटाने पर मृतक की पहचान सुखपाल निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही हेतु सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया। दिनांक 19/3/25 को मृतक के भाई पवन की शिकायत पर थाना पथरी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

हत्या से जुड़े इस जघन्य मामले की जानकारी होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा टीमें गठित कर पूरे मामले का जल्द से जल्द राजफाश़ करने तथा हत्यारे को सलाखों के पीछे भेजने के स्पष्ट निर्देश जारी किए।

गठित पुलिस टीम ने सीआईयू से टैक्निकल सपोर्ट हासिल कर शव मिलने के स्थान का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तथा घटना के संभावित समय के दौरान की आवाजाही के बारे में डिजिटल एविडेंस हासिल किए।

कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद सामने आए तथ्यों का निष्कर्ष निकालकर पुलिस टीम ने दिनांक 20/03/25 को अलग-अलग स्थानों से मृतक की पत्नी रितु एवं रितु के प्रेमी रितिक को हिरासत में लिया तथा हत्या करने के दौरान प्रयोग की गई कार को भी बरामद किया गया।

दोनों आरोपियों से कड़ाई के साथ अलग-अलग पूछताछ करने पर यह तथ्य सामने आया मृतक की पत्नी के रितिक से विवाहोत्तर संबंध थे लेकिन मृतक इन संबंधों के बीच रोढा बन रहा था। इस मूसीबत से पार पाने के लिए दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और रितु के कहने पर रितिक ने सुखपाल की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

ऐसे की थी हत्या-

अमृतसर पंजाब में नौकरी कर रहे मृतक सुखपाल को गांव में रह रही पत्नी ने ये कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आ रखा है। सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो तय योजना के तहत कार सवार पत्नी के कथित प्रेमी रितिक ने उसे रिसीव किया। दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले तो सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर सुखपाल की हत्या करने के बाद मृतक का शव माड़ी के पास फेंक दिया। सुखपाल को रास्ते से हटाने के बाद दोनों हत्यारों का मामला ठंडा होने पर शादी करने का प्लान था।

दर्ज मुकदमा व धारा-

मु.अ.स.-176/25, धारा – 103(1)/61(2) BNS

पकड़े गए आरोपित-

1- रितु (मृतक की पत्नी) निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी
2- रितिक पुत्र सुदेश (कथित प्रेमी) निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कमपुर, लक्सर हरिद्वार

पुलिस टीम-

1- थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार
2- उ.नि.सुधांशु कौशिक (चौकी प्रभारी फेरुपुर)
3- उ.नि. विपिन कुमार
4- म.उ.नि. शाहिदा परवीन
5- कां मुकेश चौहान
6- कां जयपाल चौहान
7- कां महिपाल (CIU)
8- कां वसीम (CIU)

error: Content is protected !!