हरिद्वार 9 मार्च 2024। हरिद्वार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार को हरिद्वार गंगा स्नान करने पहुंचे आर्मी मेजर रोहताश हर की पौड़ी से लापता हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मेजर रोहताश आर्मी अधिकारी है जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात है।
वह अपने दोस्तों के साथ अवकाश लेकर हरिद्वार घूमने आए थे, जो हर हर की पैड़ी से अपने दोस्तों को बिना बताए कहीं चले गए हैं। पुलिस एवं उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं। पुलिस और आर्मी की अपील है की कृपया सभी अपने-अपने क्षेत्र में सर्च करने का कष्ट करें, किसी को कोई लाभप्रद सूचना इनके बारे में मिले तो इस मोबाइल नंबर- 9517829908 (कैप्टेन अनिल) पर सूचित करने का कष्ट करें।