कुंती नमन कॉलेज में योग सप्ताह का शुभारंभ, छात्रों ने किया योग

Listen to this article

हरिद्वार 22 फरवरी 2025। शुक्रवार को कुंती नमन कॉलेज में योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ प्रिया अहूजा वर्ल्ड गिनीज बुक विनर के द्वारा किया गया। डॉ प्रिया आहूजा ने छात्र-छात्राओं को योग कराया और योग की महत्वत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा योग जीवन के लिए बहुत जरूरी है। आज के दौर में योग करके स्वस्थ रहें, सुखी रहे। साथ ही साथ स्वीकृति मिश्रा द्वारा योग साउंड हीलिंग आदि आसन छात्र-छात्राओं को कराया और कहा कि योग जीवन को अंधकार से उजाले की ओर ले जाता है। योग के द्वारा समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति की जा सकती है , कॉलेज के बैचलर ऑफ योग के छात्र-छात्राओं तनुजा बिष्ट, अमरपाली, आयुष, वंशिका ने योगासन किए ।

कॉलेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस सैनी ने कहां योग के द्वारा शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को प्राप्त करके समाधि की तरफ जाया जा सकता है। उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कॉलेज की निदेशक राघवी अदलखा ने भी बच्चों को योग के बारे में बताया और शुभकामनाएं दी।

प्रोग्राम में योग की अध्यापिका डॉ रश्मि पटेल, डॉ दीपिका वत्स ,डॉ चेतन अवस्थी ,प्रिंस कुमार ,प्रिया सैनी, पारुल, मोनिका सिंह, डॉ विजय सिंह, नेहा धीमान, मेघा, तनुजा, शाहीन, श्रुति शर्मा, प्रियंका कश्यप, विशाखा शर्मा, श्वेता शर्मा ,फार्मेसी विभाग की प्राचार्य ऋषिका चौहान, विशाखा करनावल, रिचा पाल, तुषार सिंह, योगेश कुमार, वीरू थापा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!