डीपीएस ने जीता इंटर स्कूल क्रिकेट चैलेंजर कप

Listen to this article

हरिद्वार 18 जनवरी। डीपीएस रानीपुर में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच माउंट लिट्रा जी स्कूल एवं डीपीएस रानीपुर के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर डीपीएस रानीपुर हरिद्वार द्वारा बैटिंग का निर्णय किया एवं 157रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमे हरियक्ष ने सर्वाधिक 60 रन बनाए एवं एकांश ने 55 रन बनाए माउंट लिट्रा की और से मयंक ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुएं माउंट लिट्रा की टीम 57 रन पर सिमट गईं, डीपीएस रानीपुर की ओर से अविरल ने 3 अंकुर ने 1 एवं एकांश ने 2 विकेट लिए इस प्रकार डीपीएस रानीपुर ने 100 रन से मैच जीतकर प्रतियोगिता की विजेता बनी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ अनुपम जग्गा ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किए एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । उपप्रधानाचार्य पविंदर सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। डीपीएस के एकांश को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, हरियक्ष को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माउंट लिट्रा स्कूल के सार्थक को बेस्ट बोलर का पुरस्कार प्रदान किया।

प्रतियोगिता के आयोजन मे खेल विभाग के शिक्षक कमल चमोली, संजय वर्मा, रेनू रानी, पावनी, जनार्दन डुंगराकोटी, प्रदीप बडोला दीपक सैनी ने सहयोग किया मंच संचालन में छात्र यशस्वी पटेल की भूमिका रही।

error: Content is protected !!