हरिद्वार 2 जनवरी 2025। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया बहादराबाद क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से एक कार की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें हरियाणा के चार युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। आपको बता दें कि बहादराबाद क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरि टीवी ने पहले भी सड़क पर अंधेरा होने की खबर चलाई थी और जहां पर हाईवे पर लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। बुधवार रात को हरियाणा के रेवाड़ी से ऋषिकेश घूमने जा रहे कार सवार युवकों की कार हाईवे पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी, जिसमें कार में सवार केहर सिंह, आदित्य, मनीष और प्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल भेजा गया जहां उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि भगवानपुर से 800 कट्टे ट्रक लेकर सीमेंट ऋषिकेश के ढालवाला जा रहा था, ट्रक चालक ट्रक को खड़ा करके पेशाब करने गया था। तभी ये हादसा हुआ। वहीं देहरादून दिल्ली हाईवे पर कई जगह अभी भी ऐसे स्पॉट हैं जहां पर हाईवे पर अंधेरा छाया रहता है और वहां पर चालकों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानी होती है बहादराबाद भी ऐसा ही एक क्षेत्र है।
हरिद्वार में हाइवे पर अंधेरे ने ले ली चार युवकों की जान, खड़े ट्रक में जा घुसी कार, एक घायल, अंधेरे में रहता है बहादराबाद क्षेत्र
