शादी समारोह से वापस लौट रहे युवकों की कार के उड़ गए परखच्चे, दो की दर्दनाक मौत, चार घायल

Listen to this article

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी से इस समय दुखद खबर सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई एवं चार युवक घायल बताए जा रहे हैं। शादी समारोह से वापस लौट रहे युवकों की तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई, जिसके बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर निवासी 6 युवक हल्द्वानी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापस लौटते समय रात करीब 9:00 बजे हल्द्वानी उधम सिंह नगर मार्ग के बीच टांडा जंगल में उनकी कार आगे चल रही एक ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 27 वर्षीय शशांक सुयाल और 32 वर्षीय विनोद तिवारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं कार सवार चार अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में उमेश भट्ट, कमल भट्ट, आशीष कुमार और अमन आर्य शामिल हैं, एक युवक की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

error: Content is protected !!