फर्जीवाड़ा कर दिल्ली निवासी महिला के प्लाट पर हरिद्वार के संत ने किया कब्जा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Listen to this article

हरिद्वार 5 दिसंबर 2024। हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में महिला की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा करने और महिला को जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप संत पर लगे है। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर सत्यव्रतानंद महाराज के खिलाफ श्यामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के जनकपुरी निवासी महिला ममता वालिया ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि उसके पिता राम अवतार ने श्यामपुर निवासी देवेंद्र तोमर से 2015 में एक प्लॉट खरीदकर रजिस्ट्री करवाई थी। 2021 में उसके पिता की मृत्यु के बाद, वह बीच-बीच में प्लाट देखने आती रहती है, बीती 18 नवंबर को जब वह हरिद्वार के श्यामपुर स्थित गाजीवाली में अपने प्लॉट पर पहुंची, तो देखा वहां पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, तथा छत डालने की तैयारी चल रही है। जिसको लेकर उसने जब स्वतंत्रत योगी उर्फ स्वामी सत्यव्रतानंद से बात की तो उसने खसरा खतौनी अपने नाम बताते हुए, प्लॉट को अपना बताया। जिसकी शिकायत उसने एसपी कार्यालय में की।

फाइल फोटो स्वामी सत्यव्रतानंद महाराज

एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वतंत्रत योगी उर्फ स्वामी सत्यव्रतानंद के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज, धोखाधड़ी सहित संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही एक बार फिर इस मामले के सामने आने के बाद संत समाज के ऊपर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है, कि आखिर त्याग, तपस्या और समर्पण के प्रतीक संत कब से मोहमाया में फंसकर ऐसे षड्यंत्र रचने लगे? हालांकि अभी पुलिस की जांच जारी है और जांच के बाद आरोप कितने सही और कितने गलत हैं, यह स्पष्ट रुप से सामने आ जाएगा।

error: Content is protected !!