भाई को मैसेज लिखकर नामचीन कॉलेज के छात्र ने गंगा में लगाई छलांग, एसडीआरएफ चला रही सर्च अभियान

Listen to this article

ऋषिकेश 27 नवंबर 2024। ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां देहरादून के नामचीन कालेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने भाई को मैसेज भेजने के बाद गंगा में छलांग लगा दी। फिलहाल छात्र की आखिरी लोकेशन के आधार पर एसडीआरएफ त्रिवेणी घाट से पशु लोक बैराज तक गंगा में सर्चिंग अभियान चला रही है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान के मुताबिक मंगलवार शाम को ऋषिकेश निवासी व्यापारी का 21 वर्षीय गौतम अरोड़ा पुत्र दिलीप अरोड़ा निवासी मनीराम मार्ग ऋषिकेश ने अपने भाई को मैसेज भेज कर लिखा मम्मी पापा का ध्यान रखना और फिर 72 सीढ़ी के पास पहुंचकर गंगा में छलांग लगा दी। कुछ आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना ऋषिकेश पुलिस को दी। ऋषिकेश कोतवाली की सूचना पर सोमवार शाम से ही एस डी आर एफ टीम द्वारा गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, फिलहाल युवक का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। ऋषिकेश कोतवाल विनोद कुमार के मुताबिक मंगलवार शाम को एक युवक के गंगा में चलांग लगाने की सूचना पुलिस को मिली थी और सीसीटीवी की लास्ट लोकेशन में लापता युवक भी 72 सीढ़ी स्थान पर ही दिखाई दिया है, जिस आधार पर त्रिवेणी घाट से पशुलोक बैराज तक सर्च किया जा रहा है, परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद है। लापता युवक ग्राफिक एरा का छात्र बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!