नई कार की खुशी में शराब पार्टी करना युवकों को पड़ा महंगा, चमचमाती कार पुलिस ने की सीज

Listen to this article

हरिद्वार 19 नवंबर 2024। सोमवार रात में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था कि इसी बीच पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानो पर चैकिंग कर बैरियर नं0 6 व सुमननगर रानीपुर से चालकों के नशे में पाए जाने पर बिना नम्बर कार सहित कुल 2 कार जिसमें एक नई कार भी शामिल हैं व 4 दोपहिया वाहनों को मौके पर सीज किया गया व सभी चालकों को मेडिकल के पश्चात पुलिस हिरासत में लिया गया।

विवरण आरोपित-

1- मानव त्यागी पुत्र राधेश्याम निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल
2- छोटू पुत्र मोलहद निवासी हेतमपुर आनेकी सिडकुल हरिद्वार
3- विक्रम पुत्र ब्रह्मपाल निवासी रावली महदूद सिडकुल
4- नरेन्द्र शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी पाण्डेवाला ज्वालापुर हरिद्वार
5- अभिषेक पुत्र अजय निवासी रानीपुर मोड ज्वालापुर हरिद्वार
6- अंकित पुत्र सुखपाल निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल हरिद्वार

सीज वाहनों का विवरण-

1- कार – 02
2- दोपहिया – 04

पुलिस टीम-

1. प्र0नि0 रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. उ0नि0 विकास रावत
3. उ0नि0 नवीन नेगी
4. अन्य पुलिस कर्मचारीगण

error: Content is protected !!