देहरादून में फिर हुआ भीषण सड़क हादसा, सेल्स टैक्स ने चेकिंग के लिए रोके वहान से टकराई कई गाड़ियां, पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंदा

Listen to this article

देहरादून 14 नवंबर 2024। देहरादून से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक और भीषण सड़क हादसा हो गया है। आशारोड़ी क्षेत्र में सेल्स टैक्स की चेकिंग के दौरान यह हादसा हुआ है, बताया जा रहा है कि चेकिंग के लिए रोकी गई गाड़ी के पीछे, आ रही गाड़ियों ने एक दूसरे को टक्कर मारी एवं पीछे से आ रहे एक ट्रक ने सभी गाड़ियों को रोंद दिया और पलट गया। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति के हताहत तथा दो से तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें दो सेल्स टैक्स अधिकारी शामिल हैं। घायलों को पुलिस ने पहुंचकर अस्पताल में भर्ती करवाया। सब इंस्पेक्टर देवेश कुक्सल के मुताबिक रात में आशारोड़ी क्षेत्र में सेल्स टैक्स की रूटिंग चेकिंग चल रही थी। तभी चेकिंग कर रहे हैं कर्मचारियों और पीआरडी जवानों ने अचानक एक यूटिलिटी वाहन को रूकने का इशारा किया।

वाहन ने अचानक ब्रेक लगाए तो, पीछे से आ रहे कई वाहन आपस में टकरा गए। इन वाहनों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ले जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, और इतनी देर में पीछे से आ रहे हैं दो डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए। इस हादसे में एक कार तथा एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस हादसे में यूटिलिटी वाहन में सवार 48 वर्षीय सुखदेव निवासी कुर्ता थाना जिला सहारनपुर की मौत हो गई है तथा सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है। वही इस हादसे में सेल्स टैक्स के दो कर्मचारी सुमन दास और नवीन मेहर भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‌ वहीं यह हादसा होते ही आसपास भारी भीड़ जुट गई। देहरादून में सोमवार रात ही दो सड़क हादसे हुए थे, जिसमें ओएनजीसी चौक पर भीषण सड़क हादसे में 6 छात्र छात्राओं की जान चली गई थी। वहीं ऋषिकेश के नटराज चौक पर बाइक कार से टकराने पर दो युवकों की जान चली गई थी।

आपको बता दे कि इन सड़क हादसों के बाद सीएम धामी एक्शन में आए हैं और उन्होंने देहरादून में इस साल जनवरी से अब तक हुए हादसों के लिए जांच बैठाई है। जिसमें तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसको 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट जिला सड़क सुरक्षा समिति को सौंपनी है।

error: Content is protected !!